Pro Kabaddi League 2019: Tamil Thalaivas vs Patna Pirates | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-09-09 101

Match number 83 will be a contest between bottom-most placed teams, Tamil Thalaivas and Patna Pirates in the season. When these two teams met each other earlier, Patna Pirates won a low-scoring thriller against Tamil Thalaivas by a margin of just 1 point.Tamil Thalaivas suffered a defeat at the hands of Telugu Titans and dropped to the eleventh spot in the points table. The Ajay Thakur-led side faces an uphill task of getting the better of table-toppers Dabang Delhi but they have the potential to beat Delhi. They would be desperate to make an upward progression if they wish to keep their play-offs hopes alive.

कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (9 सितंबर) को दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रात 8.30 से खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 13 में से 3 मैच जीतकर 27 प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर है। वहीं पटना ने 13 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 20 अंकों के साथ 12वें पायदान पर है। पटना के प्रदीप नरवाल 132, जबकि थलाइवाज के राहुल चौधरी 76 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं थलाइवाज की ओर से मंजीत छिल्लर 35 और पटना की तरफ से जयदीप 31 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।

#ProKabaddiLeague2019 #TamilThalaivas #PatnaPirates #MatchPreview